वेंडिंग मार्केट में 50 फुटपाथी दुकानदारों को जगह आवंटित

प्रक्रिया में कुल 53 आवेदकों ने भाग लिया, जिनमें से 50 विक्रेताओं को स्थायी स्थल उपलब्ध कराया गया, जबकि तीन आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया.

By ANAND JASWAL | January 15, 2026 8:47 PM

संवाददाता, दुमका नगर परिषद दुमका ने बस स्टैंड के पास तीन साल पहले निर्मित फूलो-झानो वेंडिंग मार्केट में फुटपाथ विक्रेताओं के लिए लॉटरी के माध्यम से स्थल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की. प्रक्रिया में कुल 53 आवेदकों ने भाग लिया, जिनमें से 50 विक्रेताओं को स्थायी स्थल उपलब्ध कराया गया, जबकि तीन आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. पहले फुटपाथ पर व्यापार करने वाले विक्रेताओं और आम नागरिकों के लिए सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. इसे देखते हुए अब यह व्यवस्था लागू की गयी है. फूलो-झानो वेंडिंग मार्केट में विक्रेताओं के लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के माध्यम से आकर्षक बनाने की योजना है. मार्केट के आसपास की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, पेवर ब्लॉक आदि का कार्य भी किया जायेगा. इसे एक मॉडल वेंडिंग मार्केट के रूप में विकसित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है