दुमका में मेला देखकर लौट रहे किशोरों पर चाकू से हमला, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर
Dumka Crime News: दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खैरबन्नी गांव में मेला देखकर लौट रहे तीन किशोरों पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. इस सनसनीखेज वारदात में 17 वर्षीय लखिंद्र सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी है.
Dumka Crime News, दुमका (आनंद जायसवाल): दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया अंतर्गत खैरबन्नी गांव में शुक्रवार देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. अज्ञात हमलावरों ने तीन किशोरों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक और एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान खैरबन्नी गांव निवासी बड़का सोरेन के 17 वर्षीय पुत्र लखिंद्र सोरेन के रूप में की गयी है. वहीं, घायल युवक की पहचान डोमनिक मरांडी के 17 वर्षीय पुत्र डेविड मरांडी के रूप में हुई है. खबर लिखे जाने तक घायल किशोरी का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है.
मेला देखकर लौट रहे थे किशोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों किशोर मेला देखकर शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पथरिया गांव के बाहर एक बरगद पेड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन अज्ञात हमलावरों ने अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में लखिंद्र सोरेन को गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Also Read: हजारों महिलाओं के मंगल कलश से भक्तिमय हुआ जामताड़ा, मां चंचला महोत्सव का हुआ आगाज
जान बचाकर भागा घायल युवक
हमले के बाद घायल डेविड मरांडी किसी तरह जान बचाकर पथरिया गांव की ओर भागा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. मौके पर लखिंद्र सोरेन का शव पड़ा था, जबकि किशोरी घायल अवस्था में मिली.
घायलों को दुमका भेजा गया
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मध्यरात्रि करीब एक बजे एंबुलेंस से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने लखिंद्र सोरेन को मृत घोषित कर दिया. वहीं डेविड मरांडी और किशोरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. वारदात के बाद खैरबन्नी और आसपास के गांवों में भय का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों ने देर रात हुई इस घटना को लेकर पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
