किशोर की हत्या से भड़के ग्रामीण, रामगढ़–दुमका मार्ग किया जाम
यात्री बस, ट्रक, टेम्पो और बाइक की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रतिनिधि, रामगढ़ चाकूबाजी की घटना में किशोर की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे ककनी–पथरिया के पास रामगढ़–दुमका मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क पर यात्री बस, ट्रक, टेम्पो और बाइक की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे जाम नहीं हटायेंगे. स्थानीय लोग तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन और पुलिस से जल्द परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं. देर शाम तक प्रशासन की कोई टीम जामस्थल पर नहीं पहुंची थी. पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक उन्होंने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
