एएन कॉलेज के पास घर में डेढ़ लाख की चोरी, नकदी व आभूषण ले भागे चोर
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतुरपहाड़ी
प्रतिनिधि, दुमका
दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतुरपहाड़ी स्थित एएन कॉलेज के पास आवास में अज्ञात चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के वेंटिलेटर को उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया. आराम से एक-एक कमरे की बारीकी से जांच करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. गृहस्वामी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वे अपने छोटे बेटे के इलाज के लिए चार दिनों से रामगढ़ स्थित निवास स्थल गये थे. गुरुवार सुबह जब वे एएन कॉलेज के बगल एफसीआइ गोदाम के पीछे स्थित अपने घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गये. घर के पांच कमरों में लगी कुंडियों के ताले टूटे थे. सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि गोदरेज और लॉकर तोड़ कर उसमें रखे नकद रुपये, सोने-चांदी के गहने चोर ले गये. इसके अलावा पांच पंखे, गैस चूल्हा, सिलिंडर, बर्तन, दीवान के बॉक्स में रखे कंबल, रजाई समेत अन्य घरेलू सामान की भी चोरी हुई है.घर में आगजनी कर भी चोरों ने पहुंचाया नुकसान
चोरों ने बिजली के तार, बोर्ड और बल्ब तक नहीं छोड़े. इतना ही नहीं, घर में आगजनी कर सामान को नुकसान पहुंचाया गया और जाते-जाते घर के शेष सामान को भी बर्बाद कर दिया गया. गृहस्वामी के अनुसार चोरी में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच की. गृहस्वामी ने थाने में आवेदन दिया है. देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
