दलाही को सात विकेट से हरा कर छैलापाथर बना विजेता

नेताजी सुभाष क्लब केंद्रघाटा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

By RAKESH KUMAR | January 15, 2026 11:36 PM

मसलिया. नेताजी सुभाष क्लब केंद्रघाटा की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दलाही और छैलापाथर टीम के बीच खेला गया. फाइनल में छैलापाथर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दलाही को सात विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. टॉस जीतकर दलाही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 108 रन बनाये. इसके जवाब में छैलापाथर टीम को 109 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में झामुमो सोशल मीडिया सदस्य प्रसेनजीत दास ने विजेता टीम छैलापाथर व उपविजेता टीम दलाही को नगद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. व्यक्तिगत पुरस्कारों में दलाही टीम के गोलू को मैन ऑफ द मैच तथा सिद्दीक अंसारी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है