नॉर्वे के मेहमानों ने उठाया स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद

छात्रों के साथ शिक्षा और कला को लेकर किया संवाद

By RAKESH KUMAR | January 15, 2026 11:20 PM

दुमका. दुमका के फसियाडंगाल स्थित डिसेंट चिल्ड्रन स्कूल में गुरुवार को सोहराय पर्व के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नॉर्वे देश से आये मेहमानों ने छात्रों के साथ पारंपरिक संगीत और नृत्य का आनंद लिया. इसमें ग्रामीण, अभिभावक और स्कूल के शिक्षक भी उत्साह के साथ शामिल हुए. सांस्कृतिक मिलन ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया. सोहराय संगीत समारोह में नॉर्वे के मेहमानों ने छात्रों के साथ शिक्षा और कला को लेकर संवाद किया. विद्यालय की गतिविधियों को करीब से देखा. इसके बाद उन्होंने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर पारंपरिक गीतों और नृत्यों का लुत्फ उठाया. नॉर्वे के मेहमानों ने कहा कि उन्हें यहां के लोगों से गहरा लगाव और प्रेम है. भविष्य में भी हर वर्ष सोहराय पर्व में शामिल होने और सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लेने आयेंगे. मौके पर संस्थापक डॉ एलआर हांसदा, प्राचार्य मनोज हेंब्रम, सचिव आशीष पी हांसदा, भूतपूर्व बैंक मैनेजर सीरिल सोरेन, सेबेस्टियन सोरेन, महेशचंद्र टुडू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है