Dhanbad News :चोरों ने कांटा घर पर खड़े छह ट्रकों से 1170 लीटर डीजल निकाल लिये, विरोध में प्रदर्शन

Dhanbad News :चोरों ने कांटा घर पर खड़े छह ट्रकों से 1170 लीटर डीजल निकाल लिये, विरोध में प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 19, 2025 12:08 AM

Dhanbad News : तेतुलमारी कोलियरी अन्तर्गत कांटा घर के समीप कोयला लोड करने आये खड़े छह ट्रकों से चालकों को भय दिखाकर अपराधियों ने सोमवार की रात करीब 1170 लीटर डीज़ल लूट लिया. घटना के बाद मंगलवार की सुबह तेतुलमारी पुलिस तथा सीआइएसएफ ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालकों से पूछताछ की. चोरी गये डीजल की अनुमानित कीमत एक लाख से अधिक बतायी जा रही है. ट्रक चालकों ने बताया कि सोमवार की रात अपराधी आये, हथियारों का भय दिखाकर ट्रक संख्या जेएच 10 बीसी 9704 से 80 लीटर, जेएच 10 सी जेड 2364 से 150 लीटर, यूपी 79 टी 5808 से 190 लीटर, जेएच 02 बीएम 0980 से 200 लीटर, जेएच 02 बीएस 3174 से 250 लीटर, आर जे 05 जीबी 4713 से 200 लीटर टंकी से निकाल ले गये. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक की टंकी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, असंगठित मजदूर संघ ने घटना के विरोध में डिस्पैच बाधित कर प्रर्दशन किया. मौके पर आये पोस्ट कमांडेंट पीएन कुमार ने कहा कि सीआइएसएफ जवान कांटाघर के अंदर ड्यूटी पर था. बाहर ट्रक देखना उसका कार्य नहीं है. तेतुलमारी कोलियरी के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मामले की सूचना मिली है, घटना से कंपनी से कोई मतलब नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है