Dhanbad News : एकीकरण निर्णय के विरोध में संयुक्त मोर्चा की नुक्कड़ सभा

Dhanbad News : एकीकरण निर्णय के विरोध में संयुक्त मोर्चा की नुक्कड़ सभा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 18, 2025 5:31 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल के बरोरा एवं ब्लॉक टू एरिया को प्रबंधन द्वारा लिये गये एकीकरण के निर्णय के विरुद्ध मंगलवार को संयुक्त मोर्चा ने एबीओसीपी के 14 नंबर हाजिरी घर के पास नुक्कड़ सभा की. वक्ताओं ने कहा कि तीन सूत्री मांग पत्र दोनों एरिया के महाप्रबंधकों को सौंपने के बाद भी प्रबंधन द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की गयी. मजदूर हित में प्रबंधन को एकीकरण के निर्णय को निरस्त करना होगा. साथ ही, आउटसोर्सिंग मजदूरों को एचपीसी वेतन भुगतान तथा एमडीओ मोड में चल रहे कार्यों को बंद नहीं करता है तो 25 मार्च को कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर संयोजक जेके झा, उत्तम कुमार पांडेय, गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, लगनदेव यादव, गोपाल चंद्र गोप, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, तपन पांडेय, रवींद्र कुमार, शंकर महतो, इंद्रासन यादव, रामकुमार पांडेय, दिलीप नोनिया, बीएन पांडेय, दयाल महतो, विजय चौहान, धनंजय महतो, संजय कुमार सिंह, बलदेव वर्मा, कृष्णा राउत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है