Dhanbad News : होली में आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार
Dhanbad News : होली में आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार
Dhanbad News : हरिहरपुर पुलिस ने होली पर सोशल मीडिया पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के आरोपी गोमो निवासी चिन्मय चौधरी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. तोपचांची पुलिस अंचल निरीक्षक अजीत कुमार भारती, हरिहरपुर थानेदार राहुल कुमार झा तथा सब-इंस्पेक्टर नारायण यादव ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेजा जायेगा. थानेदार राहुल कुमार झा ने बताया कि होली के एक दिन पहले आरोपी ने एक विशेष समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने की शिकायत लालूडीह के जाबिर अंसारी ने की थी. उस आधार पर उस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपी गोमो के एक निजी स्कूल का संचालक है. स्कूल पिछले दो दिनों से बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
