Dhanbad News : रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की जगह बिक रहा दूसरा पानी जब्त, यात्रियों को कम दिया जा रहा था चाय व भोजन

सीनियर डीसीएम ने किया निरीक्षण, कई स्टॉल संचालक पर लगा जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 1:25 AM

धनबाद स्टेशन पर संचालित कैरटिंग व्यवस्था में मिल रही लगातार गड़बड़ी की जांच के लिए मंगलवार को धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधन (सीनियर डीसीएम) अमरेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने सभी स्टॉल से लेकर कई स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई गड़बड़ी मिली. उन्होंने स्टॉल संचालकों पर जुर्माना भी लगाया. सीनियर डीसीएम सबसे पहले धनबाद स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग के ऊपर बने रिफ्रेशमेंट रूम का निरीक्षण किया. यहां अनब्रांडेड पानी बेचते हुए पकड़ा गया. जांच में पता चला कि रेल यात्रियों को 170 एमएल के स्थान पर 100 एमएल चाय दी जा रही है. साथ ही यात्रियों को भोजन भी बगैर वजन दिया जा रहा था.

स्टॉल पर बिक रहे थे एक्सपायरी समान पकड़ाया

उसके बाद सीनियर डीसीएम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर दो स्टॉल का निरीक्षण किया. इसमें एक स्टॉल पर अनब्रांडेड ब्रांड पानी बेचा जा रहा था. यहां से चार कैरेट पानी जब्त कर लिया गया. कुछ एक्सपायरी सामान बिक रहे थे, उसे भी जब्त किया गया. साथ ही कॉफी मशीन की जांच की गयी, तो पाता चला कि यहां भी 170 एमएल कॉफी के स्थान पर 100 एमएल कॉफी यात्रियों को दी जा रही है. इस पर उन्होंने कार्रवाई की.

शौचायल संचालक पर हुई कार्रवाई

सीनियर डीसीएम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बना वेटिंग रूम के शौचालय की जांच करने पहुंच गये. यहां पता चला कि कुछ शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए पैसे दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने सभी का पैसा वापस करवाया गया. इसके बाद शौचालय संचालक पर जुर्माना लगाया गया. डीसीएम ने खुले स्थान पर लघुशंका कर रहे दो लोगों से भी जुर्माना वसूला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है