Dhanbad News: सिंफर में राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन शिविर

Dhanbad News: सीएसआइआर-सीआइएमएफआर में 140 विद्यार्थियों ने दिखायी वैज्ञानिक प्रतिभा

By OM PRAKASH RAWANI | January 12, 2026 1:30 AM

Dhanbad News: केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान में झारखंड राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में राज्य के विभिन्न जिलों से आये 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को सुदृढ़ करना था. इसका आयोजन विज्ञान भारती द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, शिक्षा मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के सहयोग से किया गया. सत्र 2025-26 में झारखंड के 150 से अधिक विद्यालयों के 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रथम स्तर की परीक्षा दी, जबकि दूसरे स्तर में लगभग 7500 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें से 50 से अधिक विद्यालयों के 180 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय शिविर के लिए किया गया, जिनमें 140 विद्यार्थियों ने अंतिम परीक्षा में भाग लिया.

परीक्षा और पुरस्कार वितरण

परीक्षा में विद्यार्थियों ने अनुशासन और बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के आधार पर 18 विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया गया. 12 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के शिविर के लिए किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार में क्रमशः पांच, तीन और दो हजार रुपये, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है