Dhanbad News: 2668 पोस्टपेड बकायदारों की आज से कटेगी बिजली

Dhanbad News: सूची में 25 हजार से पांच लाख रुपये तक बकाया रखने वालों का नाम शामिल

By OM PRAKASH RAWANI | January 11, 2026 9:23 PM

Dhanbad News: जेबीवीएनएल की ओर से हीरापुर सब डिवीजन के 2668 बकायदारों के घरों व प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन सोमवार से काटा जायेगा. इस संबंध में जेबीवीएनएल की ओर से सूचना जारी की गयी है. 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक बकाया रखने वालों की सूची जारी की गयी है. यह सभी उपभोक्ता पोस्टपेड बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने बकायदारों की सूची विभिन्न इलाकों के कनीय अभियंता समेत बिजली कर्मियों को सौंप दी है. सोमवार से कनीय अभियंता और बिजलीकर्मी सूची के अनुसार बकायदारों के घरों व प्रतिष्ठानों में जाकर बिजली कनेक्शन काटना शुरू करेंगे. सूची के अनुसार 25 हजार से 50 हजार वाले कुल 130650 हजार से एक लाख तक के 620, एक लाख से तीन लाख तक के 566 व तीन लाख से पांच लाख तक बकाया रखने वाले 87 बकायदारों का नाम सूची में शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है