Dhanbad News: 2025 में धनबाद पुलिस ने 1799 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चला सख्त अभियान
Dhanbad News: जिले में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था की मजबूती को लेकर धनबाद पुलिस ने वर्ष 2025 में व्यापक अभियान चलाया. इस दौरान हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अवैध शराब कारोबार, मादक पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त कुल 1799 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. यह कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन छापेमारी की गया. पुलिस की टीमों ने वांछित, फरार और आदतन अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की. खास बात यह रही कि इस दौरान कई ऐसे कुख्यात अपराधी भी गिरफ्तार किये गये, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे.
सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता : एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने धनबाद पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है. अपराध करने वालों के खिलाफ किसी भी सूरत में नरमी नहीं बरती जायेगी और आगे भी यह अभियान सख्ती के साथ जारी रहेगा. एसएसपी ने कहा : पुलिस न सिर्फ अपराध नियंत्रण पर ध्यान दे रही है, बल्कि लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, न्यायालय से जुड़े आदेशों के अनुपालन और पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने की दिशा में प्रयासरत है. सक्रिय गश्त, तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी विश्लेषण और गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करने का सकारात्मक नजर आने लगा है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में भय का माहौल बना है, वहीं आम लोगों के बीच पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
