Dhanbad News: एकजुट हो अपने अधिकारियों के लिए करें संघर्ष : मकराना

न्यू टाउन हॉल में राजपूत करणी सेना के क्षत्रिय समागम का आयोजन

By ASHOK KUMAR | January 12, 2026 1:55 AM

राजपूत करणी सेना के बैनर तले रविवार को टाउन हॉल में क्षत्रिय समागम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए. समागम के मुख्य अतिथि श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना थे, विशिष्ट अतिथि बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह थे. मुख्य अतिथि महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव राष्ट्र, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा में अग्रणी रहा है. उन्होंने समाज को संगठित रहने, युवाओं को जागरूक कर अपने अधिकारों के लिए संवैधानिक एवं संगठित तरीके से संघर्ष करने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि आनंद मोहन सिंह ने सामाजिक एकता, आत्मसम्मान और संगठन की मजबूती पर जोर दिया.

एकता व भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प

सम्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों, युवाओं की भूमिका, सामाजिक सम्मान और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में सेना के झारखंड प्रदेश के मुख्य संरक्षक अरुण कुमार सिंह, महामंत्री संजीव सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष नीरज सिंह भदौरिया, जिला प्रभारी नीरज सिंह सिकरवार, श्री राजपूत करणी सेना झारखंड प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बबिता सिंह राजपूत समेत करणी सेना से जुड़ी सैकड़ो क्षत्राणियां शामिल थीं. श्री राजपूत करणी सेना धनबाद के संरक्षक डॉ उमा शंकर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी अतिथियों को तलवार देकर सम्मानित किया. वहीं सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में दिलीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, नंद किशोर सिंह, कुंवर प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, विकास सिंह, विशाल सिंह, मुन्ना बजरंगी, विकास सिंह शेरा, अशोक कुंवर सिंह, समशेर सिंह, राजीव सिंह, अखिलेश सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है