Dhanbad News: आनंद मेला : सामाजिक सरोकार और महिला सशक्तीकरण का संदेश
Dhanbad News: बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल का दो दिवसीय मेला 2026 संपन्न
Dhanbad News: बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की ओर से नेहरू कॉम्पेल्क्स ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक ‘आनंद मेला 2026’ का रविवार को समापन हो गया. मेले का दूसरा दिन सामाजिक उत्तरदायित्व, रचनात्मकता और सामुदायिक सहभागिता के नाम रहा. दूसरे दिन आम नागरिकों के साथ बीसीसीएल परिवार के सदस्यों ने भाग लिया. समापन समारोह में दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल और पदाधिकारियों ने कहा कि महिला मंडल समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए सतत कार्य कर रहा है. आनंद मेला सामूहिक प्रयास, सामाजिक जिम्मेदारी और महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है. बीसीसीएल ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया.
दिव्यांगजनों और बालिकाओं को मिली सहायता
अंतिम दिन धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के 10 दिव्यांगजनों के बीच बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. यह वितरण बीसीसीएल सीएसआर योजना के तहत किया गया. साथ ही, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार की एक 10 वर्षीया बालिका, जिसने दुर्घटना में एक हाथ गंवाने के कारण पढ़ाई छोड़ दी थी, उसकी शिक्षा और अन्य खर्च उठाने का निर्णय लिया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेले के दौरान क्विज, हाउजी, गीत-संगीत और नृत्य सहित कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गयी. स्कूली छात्रों और बीसीसीएल परिवार के बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम के तहत विभिन्न राज्यों की संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए गये. महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद और साइंस-ओ-मेनिया स्टॉल को खास सराहना मिली.
पुरस्कार वितरण समारोह
अंतिम दिन निरसा विधायक अरूप चटर्जी और आइआइटी आइएसएम धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने मेला का भ्रमण किया. दो दिनों में शिक्षा, खेल और सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार दिये गये. लक्की ड्रॉ के विजेताओं की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
