Dhanbad News: आग से झुलसी दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत

Dhanbad News: आग तापने के क्रम में हुईं अलग-अलग घटनाएं

By OM PRAKASH RAWANI | January 11, 2026 7:07 PM

Dhanbad News: आग तापने के क्रम में अलग-अलग घटनाओं में झुलसने से दो महिलाओं की इलाज के क्रम में एसएनएमएमसीएच में रविवार को मौत हो गयी. दोनों के परिजनों के फर्दबयान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मैथन की मेढ़ा बस्ती की रहने वाली 53 वर्षीय पदमा राव शनिवार की रात घर के आंगन में आग ताप रही थी. इसी दौरान उनकी साड़ी में आग लग गयी. उनके पुत्र सतीश राव ने सरायढेला पुलिस को दिये फर्दबयान में बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि उनकी मां बुरी तरह झुलस गयी. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आंगन में पहुंचे और आग बुझायी. इसके बाद उन्हें लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में निरसा थाना क्षेत्र के झिरका की रहने वाली 57 वर्षीय मीना देवी घर में आग तापने के दौरान झुलस गयी. उनके भतीजे युगल चंद्र मंडल ने सरायढेला पुलिस को बताया कि घटना तीन जनवरी की है. इस दिन उनकी फुआ घर के आंगन में आग ताप रही थी. इसी दौरान उनकी साड़ी आग लग गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. 108 एंबुलेंस से उन्हें एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. इलाज के क्रम में शनिवार की रात उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है