Dhanbad News: निरसा थानेदार का लाइन क्लोज, छह थानेदार बदले गये
Dhanbad News: पीकू प्रसाद बने लोयाबाद थानेदार, पवन कुमार जोगता के प्रभारी
Dhanbad News: पीकू प्रसाद बने लोयाबाद थानेदार, पवन कुमार जोगता के प्रभारी Dhanbad News: धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लापरवाही बरतने के आरोप में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह को हटाते हुए उनका लाइन क्लोज कर दिया है. उनके जगह कतरास सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा को निरसा का नये थानेदार बनाया गया है. इसके अलावा पांच अन्य थाना प्रभारियों को हटाकर उनके स्थान पर नये थानेदारों को नियुक्त किया गया है. एसएसपी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सरायढेला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर पीकू प्रसाद को लोयाबाद थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं लोयाबाद थाना की जिम्मेवारी संभाल रहे सत्यजीत राय का लाइन क्लोज कर दिया गया है. बैंक मोड़ में पदस्थापित पवन कुमार को जोगता का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं लोयाबाद के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह को सुदामडीह थाना की कमान सौंपी गयी है. इनके अलावा पूर्वी टुंडी थाना के राजेश लोहारा को कुमारधुबी ओपी प्रभारी बनाया गया है. गोविंदपुर में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनिता कुमारी को मुनीडीह ओपी प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में तैनात मंगल प्रसाद कुजूर को खरखरी ओपी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
