Dhanbad News : बांसजोड़ा में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

Dhanbad News : बांसजोड़ा में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 18, 2025 6:21 PM

Dhanbad News : भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार को बांसजोड़ा में नौ दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया. कलश यात्रा में दोनों संप्रदायों के लोगों ने शिरकत कर भाईचारे का संदेश दिया. कलश यात्रा में 751 कुंवारी कन्याएं सर पर कलश लिए नंगे पैर चल रही थीं. यजमान के रूप में कांग्रेस नेता राजकुमार महतो व उनकी पत्नी शोभा देवी बैठे हैं. दोपहर में यज्ञ मंडप में विधिवत पूजा अर्चना के बाद अग्नि प्रवेश कर दिया गया. कलश यात्रा में मुस्लिम कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी, झामुमो नेता आजाद मुखिया, इसराफिल अंसारी, रामेश्वर तुरी, गोपाल साव, विशाल महतो, कृपाशंकर सिंह ,श्रवण यादव, चंद्रिका मंडल, मुकेश साव, राहुल पांडेय, शिबलू खान, गौतम रजक, विष्णु प्रमाणिक, गणेश महतो, बिशु महतो, उमेश प्रामाणिक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है