हरिहरपुर में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, गांव में तनाव, 4 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

Murder in Hariharpur: महिलाओं तथा ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले पा रही है. दोपहर दो बजे से पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है.

By Mithilesh Jha | October 10, 2025 9:58 PM

Murder in Hariharpur: तोपचांची के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पांडेय टोला में नेहाल राय के बड़े पुत्र कपिल राय (32) की हत्या कर दी गयी. उसका शव उसी गांव के गंगा ठाकुर घर में पाया गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस और परिजन शव को उसके घर से नहीं ले पायी है, इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है.

गंगा ठाकुर के घर में बिचाली से ढककर रखा है शव

बताया जाता है कि शव गंगा ठाकुर के घर में बिचाली से ढककर रखा गया है. उसके ऊपर से कुर्सी रख दी गयी है. कपिल शादीशुदा था. सूचना पर हरिहरपुर, तोपचांची, बाघमारा, कतरास थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. मामले में मृतक के पिता ने गंगा ठाकुर व अन्य पर पुत्र की हत्या कर शव को गायब करने के ख्याल से घर में रख लेने का आरोप लगाया है.

महिलाओं और ग्रामीणों का विरोध, शव नहीं ले जा पा रही पुलिस

महिलाओं तथा ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले पा रही है. दोपहर दो बजे से पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुवार की रात से गायब था कपिल राय

कपिल राय अपने घर से गुरुवार की रात से गायब था. परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार की दोपहर कपिल की हत्या हो जाने की बात दबी जुबान से फैली, तो कपिल के परिजन गंगा ठाकुर के घर पहुंचे और जानकारी मांगी, तो ठाकुर के परिजन हंगामा करने लगे. उसके बाद मामले की पुलिस को सूचना दी गयी.

हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा, तोपचांची एसआइ कुबेर साह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय महिला तथा मृतक के परिजनों ने जमकर विरोध किया. मृतक के परिजन मौत के बदले मौत की मांग पर अड़े रहे. कपिल को पत्नी व छह माह का एक छोटा बच्चा है. इस संबंध में कपिल कुमार के पिता नेहाल राय ने गंगा ठाकुर व अन्य पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने गंगा ठाकुर को हिरासत में ले लिया है.

मृतक के परिजन व ग्रामीण कर रहे पुलिस का विरोध

हरिहरपुर, तोपचांची, बाघमारा, कतरास थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. दोपहर दो बजे से शव को कब्जे में लेने की कोशिश के दौरान महिलाओं तथा ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस मौके पर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. सूचना पर जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, घटवार घटवाल आदिवासी महासभा के प्रदेश सचिव महावीर सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल राय, पूर्व जिप सुभाष राय, सहदेव सिंह लगे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें

गोइलकेरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का मॉकड्रिल, हूटर बजते ही मची अफरा-तफरी

बरमसिया साइडिंग फायरिंग मामले में ट्रांसपोर्टर कुणाल सिंह सहित 2 गिरफ्तार

झरिया उप-डाकघर का पुराना भवन ध्वस्त, इंटरनेट की लाइन खराब, काम ठप

गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस