Dhanbad News :आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये के बाद नाबालिग जोड़े की करायी गयी शादी, मामला पुलिस तक पहुंचा

Dhanbad News :आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाये के बाद नाबालिग जोड़े की करायी गयी शादी, मामला पुलिस तक पहुंचा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 18, 2025 1:34 AM

Dhanbad News : बलियापुर थाना क्षेत्र के शहरधार गांव में होली के एक दिन पूर्व एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा के घर के बाहर सुनसान स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल का विवाह गांव के बजरंगबली मंदिर में करा दी. प्रेमी-प्रेमिका को शहरधार स्थित लड़की के घर में ही रखा गया. इधर, छठे दिन लड़के के पिता सुभाष चंद्र महतो ने बलियापुर थाना में शिकायत किये जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. दोनों को थाना लाया. इस दौरान लड़का एवं लड़की वालों की तरफ से काफी संख्या में महिला-पुरुष भी बलियापुर थाना पहुंचे. मामले को लेकर थाना में घंटों हंगामा होता रहा. लड़के के पिता उनके नाबालिग पुत्र को परिवार के लोगों की अनुपस्थिति में जबरन शादी कर देने के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे, वहीं लड़की पक्ष के लोग भी उनकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत करने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक समाज के कुछ लोग मामले को सामाजिक स्तर पर समाधान करने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है