Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल को पीएमइ सेंटर का द्वितीय पुरस्कार मिला
Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल को पीएमइ सेंटर का द्वितीय पुरस्कार मिला
Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल को बेहतर पीएमइ सेंटर का द्वितीय पुरस्कार मिला है. इससे अस्पतालकर्मियों में खुशी है. 12 मार्च को जामाडोबा टाटा में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा समारोह में अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने पुरस्कार मिला. मालूम हो कि 17 जनवरी को जेलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल के डॉ मलेश तथा तीसरा अस्पताल बस्ताकोला के डॉ सौरभ आनंद द्वारा लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. डॉ अनुज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक वर्ष बीसीसीएल, टाटा व सेल के अस्पतालों के पीएमई सेंटर का निरीक्षण करने के लिए एक टीम गठित की जाती है. निरीक्षण के दौरान ही अस्पतालों के पीएमई सेंटर का जायजा लिये जाने के बाद नंबर दे दिया जाता है. उसके आधार पर पुरस्कार मिलता है. कहा कि कर्मियों की मेहनत व लगन का परिणाम है कि लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल को अवार्ड मिला. इससे पहले 2022 में इस अस्पताल को प्रथम स्थान मिला था. मौके पर डॉ अभिषेक कुमार, मो इम्तियाज अहमद, मेट्रोन मंजू शर्मा, ममता सिंह, निरंजन कुमार, राम उदीत चौहान, कल्पतरू राय, विप्लव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
