कतरास में रिटायर्ड कोल कर्मी के घर में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

Katras Fire News: बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी के घर में आग लग गयी. आग में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गये. 15 से 20 लाख के नुकसान का अनुमान है.

By Mithilesh Jha | March 19, 2025 1:39 PM

Katras Fire News| कतरास (धनबाद), कामदेव सिंह : धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के तेलियाबांध आमटांड़ में एक आवास में बुधवार अपराह्न 11 बजे आग लग गयी. इसमें घर में रखे सभी सामान जलककर खाक हो गये. सूचना मिलने पर कतरास के थानेदार असीत कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आस-पड़ोस के लोगों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

घर के बाहर निराश बैठे बुजुर्ग दंपती. फोटो : प्रभात खबर

11 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग

भुक्तभोगी मेवालाल प्रमाणिक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) सिजुआ क्षेत्र से रिटायर हुए हैं. उन्होंने बताया कि दिन में 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. उस समय पत्नी और एक बच्चा घर पर था. देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों से घिर गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घर में रखे सभी सामान जलकर राख

मेवालाल ने कहा कि घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. इसमें टेलीविजन, बेड, सोफा सेट सहित दर्जनों कीमती सामान शामिल हैं. पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाया गया. मेवालाल प्रमाणिक ने 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान की बात कही है.

इसे भी पढ़ें

19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

अपराधियों के निशाने पर कोयला कारोबारी, रंगदारी वसूलने के लिए सक्रिय हैं ये गिरोह

Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

Jharkhand Crime News: जनवरी में झारखंड में 127 लोगों का हुआ मर्डर, सबसे ज्यादा रांची में