Bengal Weather: पश्चिम बंगाल को जल्द मिलेगी ठंड से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Bengal Weather: पश्चिम बंगाल के लोगों को जल्द ही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. आईएमडी ने कहा है कि राज्य में अधिकतर जगहों पर तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. इसी आधार पर पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि इस सप्ताह के अंत तक लोगों को प्रचंड सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य में कहां का मौसम कैसा रहा, यहां जानें.

By Mithilesh Jha | January 14, 2026 6:33 PM

Bengal Weather: पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गये हैं. इसके साथ ही इस सप्ताह के अंत तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहरा भी छाया रह सकता है.

दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में छाया रहेगा घना कोहरा

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर बिहार के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के उप-हिमालयी जिलों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. राज्य के अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने कहा है कि बुधवार सुबह दार्जिलिंग 3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे. शहर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Bengal Weather: मैदानी इलाकों में श्रीनिकेतन सबसे ठंडी जगह

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि मैदानी इलाकों में श्रीनिकेतन सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां का तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद कूचबिहार और बांकुड़ा में तापमान 8.9-8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा, उनमें जलपाईगुड़ी (9.6 डिग्री), कल्याणी (9.8 डिग्री), बहरमपुर (10.2 डिग्री) और मेदिनीपुर (11.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता का तापमान बढ़कर 13.7 डिग्री हुआ

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में सबसे कम न्यूनतम तापमान श्रीनिकेतन में रिकॉर्ड किया गया. यहां का तापमान 8.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में 3.0 डिग्री और कूचबिहार का पारा 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग ने कूचबिहार, मालदा और पश्चिम बर्धमान जिले में हल्के से मध्यम दर्जे का कुहासा छाया रह सकता है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अगले 6 दिन तक कितना रहेगा कोलकाता का तापमान

पश्चिम बंगाल में तापमान में गिरावट, दार्जिलिंग की तरह पुरुलिया में पड़ी सर्दी, 6 साल बाद ऐसी ठंड