BJP Jharkhand President बनें आदित्य साहू, जानें कौन हैं बाबुलाल मरांडी की जगह लेने वाले भाजपा नेता

BJP Jharkhand President: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को झारखंड भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया हैं. इस पद के लिए केवल एक नॉमिनेशनल हुआ और वह आदित्य साहू का था. इसका मतलब यह हुआ कि साहू सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 14, 2026 6:30 PM

BJP Jharkhand President: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. राज्य इकाई के संगठनात्मक चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने आधिकारिक तौर पर साहू की नियुक्ति की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नाम प्राप्त हुआ. जांच-पड़ताल और राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद मैं आदित्य साहू को भाजपा की झारखंड इकाई का अध्यक्ष घोषित करता हूं.’ साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का स्थान लिया है. मरांडी विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं.

राष्ट्रीय परिषद की भी घोषणा

भाजपा ने तीन अक्टूबर को साहू को झारखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. इस बीच, ओराम ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता करिया मुंडा, मौजूदा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुबर दास और चंपई सोरेन, साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित 21 सदस्यों ने राष्ट्रीय परिषद के लिए राज्य से 21 खाली पदों के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है. इन सदस्यों के नाम, जो जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोट देने के योग्य होंगे, बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए गए हैं. Who is Aditya Sahu new BJP Jharkhand President replacing Babulal Marandi

पहले से ही लगाई जा रही थीं अटकलें

एक खास सवाल का जवाब देते हुए कि क्या इसे चुनाव माना जा सकता है जब खाली पद के लिए सिर्फ एक व्यक्ति नॉमिनेशन फाइल कर रहा है, ओराम ने कहा कि संगठन के चुनाव में चयन के जरिए चुनाव होना कोई अजीब बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, कोई भी नॉमिनेशन फाइल कर सकता था, लेकिन एक सिस्टम है जहां हम पार्टी के अंदर चर्चा और विचार-विमर्श करते हैं. आम सहमति से चयन के जरिए चुनाव करना संगठनात्मक चुनाव का हिस्सा है. राज्य के कई सीनियर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में बुधवार को रांची में एक खास कार्यक्रम में नये पार्टी अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है.

कौन हैं आदित्य साहू

गैर-आदिवासी नेता और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू बनिया समाज से आते हैं, जिसे अन्य पिछड़ा वर्ग में वर्गीकृत किया गया है. वे इससे पहले झारखंड भाजपा के महासचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं और 2022 में झारखंड से राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए थे. बेदाग छवि वाले आदित्य साहू रांची के राम टहल चौधरी कॉलेज में प्रोफेसर भी रह चुके हैं और पिछले दो दशकों से भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. आदित्य साहू के प्रदेश अध्यक्ष बनने से माना जा रहा है कि वह केंद्रीय नेताओं और राज्य के नेताओं के बीच एक सेतु का काम करेंगे. राज्यसभा सदस्य होने के नाते वह लगातार दिल्ली के नेताओं के भी संपर्क में रहेंगे.

ये भी पढ़ें…

Ansh Anshika Case: बाबुलाल मरांडी ने लगाई झारखंड पुलिस को लताड़, CM हेमंत को भी दे डाली बड़ी सलाह