Dhanbad News : कतरास थाने से महज 10 गज दूर ज्वेलरी दुकान से 15 लाख के गहने व नकदी की चोरी
Dhanbad News : कतरास थाने से महज 10 गज दूर ज्वेलरी दुकान से 15 लाख के गहने व नकदी की चोरी
Dhanbad News : कतरास थाने से महज 10 गज की दूरी पर कतरास बाजार स्थित कनक ज्वेलर्स का ताला खोलकर रविवार की रात चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पुलिस ने दुकान के स्टाफ पांडेडीह निवासी कन्हैया वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दुकान मालिक दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि चोर 14 किलो चांदी, 80 ग्राम सोना और 2000 नकदी सहित अन्य निर्मित ज्वेलरी ले भागे हैं. दुकानदार ने बताया कि सोमवार पूर्वाह्न 10.45 बजे दुकान खोली, तो देखा दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा है. कई सामान गायब हैं. सामान का मिलान करने पर 14 किलो चांदी, 80 ग्राम सोना व दो हजार रुपये गायब पाये. दिलीप वर्मा ने बताया कि अपराधियों ने दुकान के बाहरी हिस्से का सामान चुराने के बाद अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये. अलमारी तोड़ने का औजार दुकान में ही छोड़ कर चले गये. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमराें को खंगाल रही है. थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि कनक ज्वेलर्स में चोरी की घटना घटी है. मामले की छानबीन की जा रही है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया जायेगा. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
