23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT ISM के 24 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43 से 46 लाख के बीच पैकेज

आइआइटी आइएसएम धनबाद का कैंपस प्लेसमेंट सत्र 2022-23 में भी शानदार रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. क्यों कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अभी से ही 24 छात्र-छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है.

धनबाद: धनबाद के आइआइटी आइएसएम के लिए एकेडमिक वर्ष 2022-23 कैंपस प्लेसमेंट के लिहाज से शानदार रहने के संकेत अभी से मिलने लगे हैं. एकेडमिक वर्ष की शुरुआत में ही अब तक 80 छात्र व छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. सबसे अधिक माइक्रोसॉफ्ट ने 24 छात्र-छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है. कंपनी ने अलग-अलग विभागों के छात्रों को यह ऑफर किया है.

इनमें सबसे अधिक छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के हैं. इस विभाग के आठ, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के पांच, मैथ एंड कंप्यूटिंग विभाग के चार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पांच और सिविल और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के एक-एक छात्र को पीपीओ ऑफर किया है.

कंपनी की ओर से इन छात्रों को न्यूनतम करीब 43 लाख रुपये और अधिकतम करीब 46 लाख तक का पैकेज ऑफर किया है. वहीं जिन अन्य प्रमुख कंपनियों ने छात्रों को पीपीओ ऑफर किया है, उनमें ओरेकल ने 11, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने 10, सुटॉग ने तीन, स्प्रिंकलर व उबर ने तीन विद्यार्थियों को सेल्स फोर्स ने दो, गूगल ने एक और फ्लिपकार्ट ने दो विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया है.

इंटर्नशिप में बेहतर प्रदर्शन पर मिलता है पीपीओ

कंपनियों द्वारा उन छात्रों को पीपीओ ऑफर किया जाता है, जिन्होंने थर्ड इयर में इंटर्नशिप के दौरान काफी बेहतर प्रदर्शन किया होता है. एकेडमिक वर्ष 2021-22 में संस्थान के 137 विद्यार्थियों को पीपीओ ऑफर हुआ था. कंपनियां हर वर्ष नवंबर महीने तक पीपीओ ऑफर करती हैं. संस्थान में कैंपस सीजन की शुरुआत हर वर्ष एक दिसंबर से शुरू हो जाती है. कंपनियां कैंपस सीजन शुरू होने से पहले ही बेहतरीन छात्रों को पीपीओ ऑफर करती हैं. बताते चलें कि 2021-22 के दौरान संस्थान में रिकाॅर्ड प्लेसमेंट हुआ था. पिछले वर्ष कुल 1191 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें