Bccl News : हैंडओवर भी नहीं हुआ है भोजूडीह वाशरी प्लांट और लग गयी आग, बनी जांच कमेटी
Bccl News : हैंडओवर भी नहीं हुआ है भोजूडीह वाशरी प्लांट और लग गयी आग, बनी जांच कमेटी
Bccl News : बीसीसीएल के पूर्वी वाशरी जोन अंतर्गत पश्चिम बंगाल के संतालडीह भोजूडीह कोल वाशरी स्थित एसीबी इंडिया लिमिटेड निजी कंपनी द्वारा निर्मित नये कोल वाशरी प्लांट में बुधवार की शाम लगी भीषण आग के बाद अधिकारियों व कर्मियों में खलबली मची हुई है. आग लगने की घटना में फाइबर के 8 पीस स्पायरल कन्स्ट्रेट व लौह सामग्री के जलने की बात बतायी गयी है. उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. घटना के बाद गुरुवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी व (संचालन) संजय कुमार सिंह कोयला भवन से प्लांट पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द काम को आगे बढ़ाने, पीजी टेस्ट लगातार करने की हिदायत दी. इसको लेकर पीओ कार्यालय में अधिकारियों की बैठक हुई. उसमें जीएम वाशरी सोहेल इकबाल के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में देव ज्योति अधिकारी, एनसी सामंता, राहुल मयूर, पवन कुमार, पीओ पीसी झा, प्रबंधक साहिल कुमार, जीएम सीपी स्वरूप दत्ता आदि को शामिल किया गया. बैठक में बीसीसीएल के ऑफिसर्स ऑफ स्पेशल ड्यूटी विपिन कुमार सिंह, एसीबी के प्लांट हेड झंटू बर, जयंत उपाध्याय आदि शामिल थे. बताा जा रहा है कि कोल वाशरी प्लांट का निर्माण हो चुका है. लेकिन चालू होने से पहले आग लग गयी. इधर, धकोकसं के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को प्लांट का निरीक्षण किया और जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बीएमएस अध्यक्ष अवधेश प्रसाद, सचिव रामचन्द्र रविदास, सुभाष चंद्र रजवार, राधु महतो, प्रवीर बनर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
