Dhanbad News: तेज गति बाइक कार से कटकरायी, महिला समेत पांच घायल
Dhanbad News: तेज गति बाइक कार से कटकरायी, महिला समेत पांच घायल
Dhanbad News: तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाजार स्थित गोमो रोड सब्जी मार्केट के समीप मोटरसाइकिल व कार की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. उसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोमो की ओर से तोपचांची जा रही मोटरसाइकिल की विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद तेज गति के कारण कार असंतुलित हो कर सड़क किनारे खड़े टेम्पो में जा टकरायी. उससे टेंपो में सवार हो रही महिला पहाड़पुर निवासी रीना देवी (28) गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि बाइक सवार तीन युवक भी घायल हो गये. कार बिनोद साव की दुकान में टकराते हुए बस्ती के नाले में जाकर फंस गयी. उससे बिनोद साव भी घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवारों की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. घटना के बाद पुलिस घायल बिनोद साव, रीना देवी, बाइक सवार कृश कुमार, फरहान व रौनक को सीएचसी साहोबहियार में भर्ती कराया. सीएचसी से घायल रीना देवी व बिनोद साव को एसएसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
