Dhanbad News: मेजर सम्राट मैती के नाम से हुआ हरिणा क्रीडांगण का नामकरण

Dhanbad News: मेजर सम्राट मैती के नाम से हुआ हरिणा क्रीडांगण का नामकरण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 12, 2025 7:06 PM

Dhanbad News: हरिणा बगान कॉलोनी स्थित सुभाष भवन में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल अंतर्गत ब्लॉक दो क्षेत्रीय त्रिशक्ति महिला समिति ने आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष सह सीएमडी पत्नी मिली दत्ता ने जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी एवं मिठाई के पैकेट वितरित किये. श्रीमती दत्ता ने उक्त प्रांगण में भव्य टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हरिणा बागान कॉलोनी स्थित क्रीड़ांगण का नामकरण परमवीर चक्र शहीद मेजर सम्राट मैती के नाम किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि समिति की उपाध्यक्ष पूर्विता रमैया, नमिता सहाय, अर्चना अग्रवाल के अलावा त्रिशक्ति समिति की अध्यक्षा काकुली रॉय, इरा सिंहा, विनिता कुमार, रीना सिंह, नूतन सिंह, संगीता धुर्वे, शिल्पी रानी, अनिता झा, सुनीता बंदोपाध्याय, पूजा चौहान, राखी सिंह, सीमा कुमारी, पूजा गुप्ता, पूजा चौहान, उर्मिला शर्मा, नीलम प्रसाद एवं खुशबू रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है