Dhanbad News: पाथरडीह छह नंबर खदान से चार हजार बोरियां अवैध कोयला जब्त

Dhanbad News: पाथरडीह छह नंबर खदान से चार हजार बोरियां अवैध कोयला जब्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 18, 2025 8:17 PM

Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र की पाथरडीह छह नंबर खदान के बंद मुहाना को खोल कर तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन की सूचना पर मंगलवार को सुदामडीह पुलिस व सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हजारों बोरों में भर कर रखा गया कोयला जब्त किया. उसमें सौ टन से अधिक कोयला होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पाथरडीह छह नंबर खदान के मुहाने को प्रबंधन ने पूर्व में बंद करा दिया था. उसे खोल कर अवैध उत्खनन किया जा रहा था. तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला को हजारों बोरों में भर कर जमा कर रखा गया था. उसे रात में ट्रक से भेजने की तैयारी थी. पुलिस को देख कोयला तस्कर व गिरोह के अन्य सदस्य भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों मजदूरों को रख कर उक्त बंद खदान से कोयला का अवैध उत्खनन कराया जाता है. पुलिस व सीआइएसएफ ने अवैध खनन स्थल से करीब चार हजार बोरियां जब्त की है. हाइवा पर पेलोडर से जब्त कोयला को सुदामडीह डिपो में गिराया गया. छापेमारी में सुदामडीह पुलिस, सीआइएसएफ के अधिकारी समेत बीसीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. सुदामडीह पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज कर अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान में जुटी है. सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है