झारखंड के धनबाद में लगी भीषण आग, बाजार की कई दुकानें जलकर राख, दुकानदारों को मुआवजा का आश्वासन

धनबाद जिले के कुमारधुबी बाजार में करीब डेढ़ बजे रात में आग लग गयी. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं. फायरब्रिगेड, पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि इसमें करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 10:04 AM

कुमारधुबी (धनबाद), प्रवीण. धनबाद जिले के कुमारधुबी बाजार में करीब डेढ़ बजे रात में आग लग गयी. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं. फायरब्रिगेड, पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सोमवार की सुबह बीडीओ व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को मुआवजा का भरोसा दिया. बताया जा रहा है कि इसमें करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी कुमारधुबी बाजार पहुंचे और घटना की जानकारी ली. प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. अंचल कार्यालय द्वारा प्रभावित दुकानदार की सूची तैयार की गयी.

दुकानदारों को मिला मुआवजा का आश्वासन

झारखंड के धनबाद में अगलगी से बड़ा हादसा हुआ है. इसमें डॉ विकास हाजरा व डॉ प्रेमा हाजरा समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है. रविवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया. इस हादसे से अभी उबरे नहीं कि देर रात कुमारधुबी बाजार में भीषण आग लग गयी है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. जानकारी के अनुसार इसमें करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है. सोमवार की सुबह अधिकारी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से जानकारी ली. इन्होंने दुकानदारों को मुआवजा का आश्वासन दिया है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के कुमारधुबी बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर राख

करीब एक करोड़ का नुकसान

आग लगने से लगभग डेढ़ दर्जन कपड़ा, फल-सब्जी व पूजन सामग्री की दुकानें जलकर राख हो गयीं. आग लगने की सूचना पर तत्काल कुमारधुबी ओपी प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर मैथन सीआईएसएफ का दो फायरब्रिगेड वाहन पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भयावह हो चुकी थी कि फायरब्रिगेड को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पंचेत सीआइएसएफ, एमपीएल मैथन व धनबाद से भी फायरब्रिगेड का वाहन पहुंचा. उसके बाद सुबह लगभग 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका. तत्काल फायरब्रिगेड पहुंचने के कारण बाजार में आग नहीं फैली और अन्य दुकानें जलने से बच गयीं. मैथन, पंचेत, चिरकुंडा के पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया. बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार व एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार रात्रि डेढ़ बजे से ही घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे. पल-पल की जानकारी लेते रहे और फायरब्रिगेड सहित अन्य उपाय करने में लगे रहे ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके. बीडीओ श्री कर्मकार व सीओ अमृता कुमारी ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सीओ अमृता कुमारी ने कहा कि प्रभावित दुकानों की सूची तैयार कर नुकसान का अनुमान लगाया जाएगा. सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. तत्काल राहत सामग्री प्रभावित लोगों को दी जाएगी.

Also Read: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: खादी में इनकी है अच्छी डिमांड, इस तारीख तक बंपर छूट, खरीदारी से पहले देख लें लिस्ट

रांची में भी शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पाया गया काबू

इधर, राजधानी रांची के बरियातू और पंडरा ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग अपार्टमेंट में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लाइट काटे जाने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग धनबाद में हुई अगलगी में डॉक्टर दंपती सहित कुछ लोगों की मौत की चर्चा करते नजर भी नजर आये. हालांकि घटना के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने खुद के प्रयास से आग पर काबू पा लिया था. इस वजह से बड़ी घटना होने से टल गयी.

Next Article

Exit mobile version