Dhanbad News: तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में असंगठित मजदूरों का हंगामा, पदाधिकारी से मारपीट
Dhanbad News: धनबाद जिले के तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र में आज सोमवार को जमकर बवाल हुआ. 13 नंबर डंप हटाये जाने के विरोध में असंगठित मजदूरों ने तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) एसके दास के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया.
Dhanbad News: धनबाद जिले के तेतुलमारी कोलियरी क्षेत्र में आज सोमवार को जमकर बवाल हुआ. 13 नंबर डंप हटाये जाने के विरोध में असंगठित मजदूरों ने तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी (पीओ) एसके दास के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया. साथ ही मारपीट भी की. घटना की सूचना मिलते ही सिजुआ क्षेत्र के कई अधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे हैं.
तेतुलमारी थाना पहुंचे मजदूर
इधर, हंगामे के बाद असंगठित मजदूर भी भारी संख्या में तेतुलमारी थाना पहुंचे और डंप हटाये जाने का विरोध दर्ज कराया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
इसे भी पढ़ें
अलग थी जात, घर वाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या
Suicide News: परिवार से बात करते हुए फांसी के फंदे से झूल गया रेलकर्मी, 6 महीने पहले हुई थी शादी
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया कॉल
