Dhanbad Crime News: ओड़िशा के क्योंझर जिले के बड़बिल के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई डकैती की गुत्थी को धनबाद और ओड़िशा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को धनबाद से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा गया सोना, घटना में इस्तेमाल की गई दो स्कॉर्पियो गाड़ियां और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इस सफलता की जानकारी धनबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने दी.
19 जनवरी को हुई थी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में डकैती
सिटी एसपी ने बताया कि 19 जनवरी 2026 को बड़बिल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बड़बिल थाना कांड संख्या 29/26 दर्ज किया गया था. केस में धारा 310(2) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. बैंक डकैती की गंभीरता को देखते हुए उड़ीसा पुलिस ने इसे प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए विशेष टीम का गठन किया.
धनबाद तक पहुंची जांच की कड़ी
क्योंझर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक प्रत्युष मोहपात्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच आगे बढ़ाई. जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इस डकैती कांड के तार झारखंड के धनबाद जिले से जुड़े हैं. इसके बाद ओड़िशा पुलिस की टीम धनबाद पहुंची और यहां धनबाद पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया.
निरसा और सिंदरी में छापेमारी, बड़ी बरामदगी
ज्वाइंट टीम ने धनबाद के निरसा और सिंदरी थाना क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. टीम ने डकैती में लूटा गया करीब 288 ग्राम सोना बरामद किया. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किए गए दो स्कॉर्पियो वाहन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. पुलिस के अनुसार, ये सभी सामान सीधे तौर पर डकैती कांड से जुड़े अहम सबूत हैं.
दो प्रमुख आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला आरोपी राजा कुमार सिंह (27 वर्ष), पिता सुरज सिंह, मूल निवासी खैरा, जिला जमुई (बिहार) है, जो वर्तमान में चासनाला, पाथरडीह, धनबाद में रह रहा था. दूसरा आरोपी कुणाल राज वर्मा (33 वर्ष), पिता मुन्ना प्रसाद वर्मा, निवासी पांडरा, थाना निरसा, जिला धनबाद है. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एक महिला समेत 4.49 करोड़ के इनामी 13 नक्सली ढेर
दूसरे अपराधियों की तलाश जारी
सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने बताया कि यह कांड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था, लेकिन उड़ीसा और धनबाद पुलिस के बेहतर समन्वय से मामले का सफल उद्भेदन किया गया. उन्होंने कहा कि इस डकैती में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Kairav Gandhi kidnapping Case: कैरव गांधी किडनैपिंग मामले में बीजेपी हुई रेस, करेगी आंदोलन
