Crime News: धनबाद के जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव, हत्या की आशंका

Crime News: महुदा थाना क्षेत्र के 4 लेन सड़क के किनारे तारगा के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पीछे जंगल से आज गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By Dipali Kumari | May 29, 2025 5:45 PM

Crime News | धनबाद, सुमन सिंह: धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल महुदा थाना क्षेत्र के 4 लेन सड़क के किनारे तारगा के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पीछे जंगल से आज गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

थाना सीमाओं को लेकर हुआ असमंजस

ग्रामीणों ने घटना की सूचना महुदा, मधुबन और धर्माबांध थाना को दी. लेकिन थाना सीमाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. इस कारण शुरुआत में किसी भी थाने की पुलिस शव उठाने को तैयार नहीं हुई. हालांकि बाद में आपसी सहमति से महुदा थाना ने विवादित क्षेत्र को अपनी सीमा मानते हुए शव को कब्जे में लिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ भी कर रही है ताकि महिला की शिनाख्त की जा सके.

इसे भी पढ़ें

पत्नी कल्पना सोरेन संग तीर्थ यात्रा पर निकले सीएम हेमंत सोरेन

जामताड़ा में चलती बस से निकला धुआं, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

बालिका वधू बनने से बची झारखंड की 14 साल की बिटिया, ऐसे रुका आठवीं कक्षा में पढ़नेवाली बच्ची का बाल विवाह