Dhanbad News : ग्रामीणों ने समस्याओं को ले नप अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Dhanbad News : ग्रामीणों ने समस्याओं को ले नप अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 6, 2025 9:25 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा नप के वार्ड 16 व 17 के नागरिकों ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शनिवार को नप की इओ प्रियंका कुमारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इओ ने समस्या निदान का सकारात्मक आश्वासन दिया. इओ को सौंपे गये ज्ञापन में वार्ड 16 व 17 में जल निकासी के लिए नाली के साथ साथ सड़क का निर्माण, तालाब किनारे से मुन्ना सिंह के घर तक नाला निर्माण, उदय सिंह के घर से बिहारी यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, गोविंद सिंह के घर से झिलिया किनारे तक पीसीसी सड़क निर्माण सहित अन्य समस्या का जिक्र है. इओ से मिलने गए लोगों ने बताया कि मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है, जिससे बदबू आते रहता है और मच्छर के प्रकोप से लोग परेशान रहते हैं. मौके पर राजेश शर्मा, आयुष राज, संदीप साव, विष्णु साव, तारकेश्वर, नरेश बाउरी, केन्या बाउरी, रमेश साव, मुन्ना कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है