Dhanbad News : नप अधिकारी ने शहरी जलापूर्ति योजना को ले की बैठक
Dhanbad News : नप अधिकारी ने शहरी जलापूर्ति योजना को ले की बैठक
Dhanbad News : चिरकुंडा नप की इओ प्रियंका कुमारी की पहल पर शनिवार को कार्यालय में निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के साथ चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना फेज के क्रियान्वयन व सभी वार्ड में पाइप लाइन की उपलब्धता को लेकर बैठक की.अअध्यक्षता ईओ ने की. बैठक में मुख्य रूप से पूरे नप क्षेत्र के सभी घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. साथ ही जिन वार्ड में जलापूर्ति को ले समस्या आ रही है, उसका निदान करने की चर्चा की गयी. इओ प्रियंका कुमारी ने कहा बैठक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके विचारों को सुना गया है. कहा कि जिस वार्ड जलापूर्ति की समस्या है, उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है. निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने ईओ के इस सकारात्मक पहल की सराहना करते की. मौके पर सिटी मैनेजर नजरूल इस्लाम, जेइ मनोज कुमार, निवर्तमान वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि रानी केराई, प्रो अरुण कुमार, वरुण दे, योगनाथ गोस्वामी, विजय यादव, सुशील चंद्रवंशी, झंटू कांजीलाल, हेमल राखा, अभिषेक दास, विवेक साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
