Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में परसबनिया मुखिया के दामाद की मौत
Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में परसबनिया मुखिया के दामाद की मौत
Dhanbad News : टाटा जामाडोबा से ड्यूटी कर अपनी बाइक से सिंदरी रांगामाटी अपने घर लौट रहे सन्नी कुमार रजक (32 वर्षीय) को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर 10 नंबर डिगवाडीह यात्री शेड के समीप शुक्रवार की रात करीब 11.40 बजे घटी. वह परसबनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक का दामाद थे. पिछले साल उसकी शादी हुई थी. उसे एक बच्चा भी है. जोड़ापोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से कार संख्या जेएच 10 एएन 6107 और सन्नी की बाइक संख्या जेएच 09 बी ए 9036 को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक के भाई सूरज कुमार रजक ने जोड़ापोखर थाना में आवेदन देकर वाहन के मालिक और चालक पर कार्रवाई का अनुरोध किया है. घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल सन्नी को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जोड़ापोखर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि कार चालक भूदा निवासी बीरबल महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रविवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
