Dhanbad News : महेशपुर में नोटिस के खिलाफ 15 को चक्का जाम करेंगे ग्रामीण
Dhanbad News : महेशपुर में नोटिस के खिलाफ 15 को चक्का जाम करेंगे ग्रामीण
Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्रीय भू-संपदा पदाधिकारी द्वारा महेशपुर कोलियरी क्षेत्र में अवैध कब्जे व अनधिकृत क्वार्टरों को खाली कराने के लिए जारी नोटिस के खिलाफ क्षेत्र में आक्रोश तेज हो गया है. सिनीडीह पंचायत व महेशपुर पंचायत के दर्जनों महिला पुरुषों ने शनिवार को बैठक कर बीसीसीएल प्रबंधन व श्रीइंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. अध्यक्षता सिनीडीह मुखिया सुमन देवी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिसंबर को महेशपुर कोलियरी क्षेत्र में पूर्ण चक्का जाम किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कंपनी सुरक्षित स्थान व रोजगार पर स्पष्ट निर्णय नहीं लेता, तब तक किसी भी नोटिस का पालन नहीं होगा. 15 दिसंबर से पहले कंपनी विस्थापन व रोजगार पर पहल नहीं करता है, तो महेशपुर कोलियरी व आउटसोर्सिंग कंपनी का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू चौहान, अवधेश दास, विश्व नारायण, राकेश ग्याली, जागेश्वर भुइयां, शंभु कुमार, नरेश भुइयां, रमेश चौहान, दिकेश सिंह, राधिका भारती, राजकुमारी देवी, अजीत मंटू, रामबृक्ष चौहान, उमेश कुमार, मंटू भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
