Dhanbad News : सिजुआ में पत्रकार के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरी

Dhanbad News : सिजुआ में पत्रकार के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 6, 2025 7:39 PM

Dhanbad News : शुक्रवार की रात जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ 10 नंबर स्थित पत्रकार सुधीर सुमन व समर शक्ति सिंह के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर ली. हालांकि चोरों को ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा. चोरों ने एक बिछिया व मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया. समर सिंह परिवार संग बिहार अपने गांव गये हुए हैं, जबकि सुधीर सुमन किसी कार्य से बाहर थे. देर रात सुधीर के घर लौटने पर घटना के बारे में पता चला. सूचना पर जोगता पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जाता है कि आवास मुख्य सड़क किनारे घनी आबादी के बीच है. मोहल्ले में हमेशा लोग चहलकदमी रहती है. चोरों ने घर का सारा सामान तितर-बितर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है