Dhanbad News : ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास

Dhanbad News : ज्वेलर्स दुकान में चोरी का प्रयास

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 6, 2025 7:20 PM

Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा पोस्ट ऑफिस स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया. दुकान प्रकाश वर्मा की है. डुमरा निवासी महादेव दास के मकान में भाड़े पर ज्वेलर्स दुकान खोले हुए हैं. बताया जाता है कि रात करीब एक बजे चोर जेवर दुकान का शटर तोड़ रहे थे. आवाज सुनकर घर के लोग बाहर निकले तो चोर भाग गये. सूचना मिलने पर बाघमारा थाना की रात्रि गश्ती दल पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस अगल- बगल पेट्रोलिंग कर चोर की खोजबीन की. लेकिन पकड़ में नहीं आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है