Dhanbad News : जलापूर्ति को ले कॉलोनीवासियों ने साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप की

Dhanbad News : जलापूर्ति को ले कॉलोनीवासियों ने साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप की

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 13, 2025 8:49 PM

Dhanbad News : इसीएल सेंट्रलपुल स्थित चांच कॉलोनी के लोगों ने जलापूर्ति की मांग को ले गुरुवार को सेंट्रलपुल साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. लोगों ने कहा कि सबमर्सेबल पंप की खराबी से 15 दिनों से कॉलोनी में जलापूर्ति ठप है. रोजमर्रे के कार्यों के लिए हौज बनाया गया है. बावजूद इसके तीन दिन पहले उसका भी पंप जल गया है. कॉलोनी व आसपास की लगभग तीन सौ की आबादी इससे प्रभावित है. पंप की मरम्मती के लिए प्रबंधन से कई बार के आग्रह के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. सूचना पाकर साइडिंग प्रबंधक ललित कुमार मेहता ने टैंकर से जलापूर्ति अविलंब प्रारंभ करने व होली के बाद पंप को ठीक करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. इस दौरान लगभग तीन घंटा तक ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. मौके पर बबन कुमार, गणेश महतो, भूपेंद्र बिंद, पप्पू केवट, गौरी शंकर महतो, अभिषेक सिंह,अभिषेक महतो, विनय यादव, मंटू कुमार, शिव कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है