Dhanbad News : इंडस्ट्री कोलियरी कॉलोनी में कोलकर्मी ने लगायी फांसी
Dhanbad News : इंडस्ट्री कोलियरी कॉलोनी में कोलकर्मी ने लगायी फांसी
Dhanbad News : झरिया थाना अंतर्गत लाहबेड़ा मांझी बस्ती इंडस्ट्री कोलियरी कॉलोनी में बुधवार को बीसीसीएल कर्मी शुभांका कुमार (34) ने अपने क्वॉर्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक अपने क्वार्टर में अकेले था. वह मूलत: बर्दमान, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली हेल्पर के रूप में कार्यरत था. मृतक पलंग के ऊपर कुर्सी पर चढ़कर पंखे से गमछी के सहारे फांसी लगा ली. मृतक का पर्स व मोबाइल नीचे रखा हुआ था. वह पांच दिन बाद अपने गांव से मंगलवार को लौटा था. दिन के 10 बजे पानी भरने के दौरान पड़ोसियों से उसकी बात हुई थी. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों शुभंका तनाव में रहता था. स्थानीय बच्चों ने घर के अंदर शुभंका का शव पंखे से लटका देखा. इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुटे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. उसकी पत्नी टिया देवी को लोगों ने फोन कर घटना की सूचना दी. मृतक के परिजन बंगाल से रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
