Dhanbad News: आरोही रंग महोत्सव में छऊ नृत्य ने बांधा समां

Dhanbad News: पीके रॉय कॉलेज के सभागार में पुटकी के आरोही नाट्य मंच ने किया कार्यक्रम का आयोजन.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:48 AM

Dhanbad News: पीके रॉय कॉलेज सभागार में पुटकी के आरोही नाट्य मंच द्वारा नाट्य प्रस्तुति सह सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आरोही रंग महोत्सव का आयोजन किया गया. सोमवार की देर शाम को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, एसएमपीओ विनीता कुमारी व एपीआरओ आलोक मिश्रा, संस्था के निर्देशक सह फिल्म अभिनेता संजय भारद्वाज एवं सचिव उर्मिला प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति उस्ताद प्रभात कुमार महतो, नटराज कला केंद्र चौगा (सरायकेला) द्वारा किये गये छऊ नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखा.

अंधेर नगरी नाटक का हुआ मंचन

15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में भाग लिये हुए बच्चों ने नाटक अंधेर नगरी का मंचन किया. संस्था के रंग कर्मियों ने सिदो- कान्हों के जीवन पर आधारित नाटक ””विद्रोह की प्रतिध्वनि ” का मंचन किया गया. मुख्य अतिथि श्री लोहरा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आता हैं. निर्देशक संजय भारद्वाज ने कहा कि कला के क्षेत्र को और विकसित करने कि आवश्यकता है. मौके पर उर्मिला प्रसाद, अक्षत भारद्वाज, नरेश, नितेश रवि, बंटी, दिलीप, काजल, ज्योति, गंगा, ज्ञानेन्द्र, जानकी, कंचन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है