Dhanbad News : झरिया थाना मोड़ में धू-धू कर जल गयी कार, मची अफरातफरी

Dhanbad News : झरिया थाना मोड़ में धू-धू कर जल गयी कार, मची अफरातफरी

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:27 AM

Dhanbad News : चौथाईकुल्ही थाना मोड़ के समीप खड़े कार संख्या- जेएच10आर- 0940 में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. उससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. इसकी जानकारी झरिया थाना को दी गयी. सूचना पाकर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने आग लगने की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी, तो दस्ता व झरिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन उससे पहले गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी थी. कार के चालक विजय कुमार साव ने पुलिस को बताया कि वह सुबह आठ बजे डी-नोबिली स्कूल बच्चे को छोड़ने गया था. स्कूल में बच्चे को छोड़ कर झरिया चौथाईकुल्ही पहुंचा, जहां गाड़ी के चक्का में काम कराने के लिए सड़क किनारे खड़ा कर घर चला गया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचा, तो देखा कि गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जायेगा.

ओबी डंप से कोयला चुनने में एक गंभीर रूप से घायल

भागा पांच नंबर का एक युवक आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंप से कोयला चुनने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोगों ने घायल युवक को स्थानीय एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रत्येक दिन सुबह होते ही रोजगार की तलाश में भागा क्षेत्र के दर्जनों महिला पुरुष ओबी डंप में कोयला चुनने पहुंच जाते हैं. इसी क्रम में आये दिन कई लोग घायल हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है