Dhanbad News : होली के पहले कतरास के रेस्टोरेंटों व मिठाई दुकानों में छापेमारी, तीन दुकानों पर लगा जुर्माना
Dhanbad News : होली के पहले कतरास के रेस्टोरेंटों व मिठाई दुकानों में छापेमारी, तीन दुकानों पर लगा जुर्माना
Dhanbad News : झारखंड खाद्य सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार सिंह एवं उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ राजा कुमार के नेतृत्व में कतरास के आधा दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट एवं मिठाई दुकानों में छापेमारी की गयी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान कतरास के कई दुकानदारों को चेतावनी देकर कर छोड़ा गया. कुछ दुकानदारों को फाइन की गयी एवं मिठाइयों का सैंपल लिया गया. श्री राजा ने बताया कि कतरास के न्यू बॉम्बे स्वीट्स, शालीमार स्वीट्स, बजानिया स्वीट्स, इंडियन रेस्टोरेंट, रसना बार, कतरास रेलवे स्टेशन के पाल स्वीट्स तथा कतरास बाजार के श्रीराम मिष्ठान्न भंडार में औचक छापेमारी की गयी. इंडियन रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान उनके किचन पर भारी भारी गंदगी मिली. रेस्टोरेंट मालिक पर 10 हजार, श्रीराम मिष्ठान्न भंडार पर 20 हजार, शालीमार स्वीट्स से पांच हजार जुर्माना लगाया गया. फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये सामानों की लेबोरेट्री में जांच करायी जायेगी. जांचोपरांत दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. कतरास में बड़े पैमाने पर छापेमारी होने से दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ छापेमारी में राहुल कुमार, राकेश कुमार के अलावा कतरास थाना के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार दलबल के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
