38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से 25 मई तक अस्पतालों में रिजर्व रहेंगे बेड

मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल में दस-दस व निजी अस्पतालों में बेड सुरक्षित रखने का निर्देश जारी

वरीय संवाददाता, धनबाद.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र समेत निजी अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने का निर्देश जारी किया गया है. 23 से 25 मई तक सभी अस्पतालों में बेड रिजर्व रहेंगे. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों के साथ चुनाव ड्यूटी में शामिल अधिकारी, कर्मियों को भर्ती लेकर नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करानी है. एसएनएमएमसीएच में 10, सदर में दस, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पांच-पांच समेत चयनित निजी अस्पतालों में कुल बेड का 10 प्रतिशत सुरक्षित रखना है.

मतदान दलों को दिया गया गतिविधि आधारित प्रशिक्षण :

श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला कॉलेज में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान दलों के तृतीय और अंतिम प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने बताया कि आज विभिन्न कमरों में एक डमी मतदान केंद्र बनाकर मतदान दलों के बीच के कर्मियों में से ही पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, पोलिंग एजेंट और मतदाता बनाकर इवीएम से डमी मतदान कराया गया. मतदान दलों के कर्मियों ने विभिन्न भूमिका में अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. डमी मतदान कराने के बाद मतदान के चेक प्वाइंट्स के बारे में विस्तार से बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें