Dhanbad News : पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खाया सल्फास, इलाज के दौरान मौत

तमिलनाडु में निजी कंपनी में काम करता था मृतक, होली में आया था घर

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 2, 2025 1:56 AM

पत्नी के साथ झगड़ा होने पर मंगलवार को बेलगड़िया के युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. सल्फास की गोली खाने से गंभीर सूरज कुमार (25 वर्ष) को मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहीं शाम के लगभग चार बजे उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार उसने सल्फास की दो गोली खायी थी. आस-पड़ोस के लोग उसे गंभीर स्थिति में लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. पड़ोसियों के अनुसार सूरज कुमार तमिलनाडु में एक निजी कंपनी में काम करता था. होली के त्योहार में वह घर आया था. इसी सप्ताह उसकी वापसी की टिकट थी. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी है. युवक के शव को फिलहाल अस्पताल के मॉर्चुरी में रखा गया है. बुधवार को परिजनों के फर्दबयान के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.

यह भी पढ़ें

न्यू कॉलोनी में अपार्टमेंट के बगल में झाड़ियों में लगी आग

सरायढेला के न्यू कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट के समीप झाड़ियों में मंगलवार की शाम आग लग गयी. अपार्टमेंट से बिल्कुल सटी हुई जमीन पर उगी झाड़ियों में आग लगी थी. वहां काफी कचरा पसरा था. झाड़ियों में लगी आग तेजी से फैल गयी. धुआं अपार्टमेंट में भरने लगा. इससे अपार्टमेंट व आस-पास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इससे अपार्टमेंट के फ्लैटों में रहने वाले लोग बाहर निकल गये. स्थानीय लाेगों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. बाद में सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है