मरा नहीं, जिंदा है कुख्यात अपराधी सूरज सिंह

सिजुआ : कुख्यात अपराधी सूरज सिंह मरा नहीं, जिंदा है. उसने बुधवार को कुछ पत्रकारों को फोन व मैसेज कर अपने जिंदा होने का दावा किया. तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोडीडीह निवासी सूरज ने अपने मोबाइल नंबर 9960449148 से भेजे गये मैसेज में पुलिस व पत्रकारों से भ्रम न फैलाने को कहा है.... उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 6:09 AM

सिजुआ : कुख्यात अपराधी सूरज सिंह मरा नहीं, जिंदा है. उसने बुधवार को कुछ पत्रकारों को फोन व मैसेज कर अपने जिंदा होने का दावा किया. तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोडीडीह निवासी सूरज ने अपने मोबाइल नंबर 9960449148 से भेजे गये मैसेज में पुलिस व पत्रकारों से भ्रम न फैलाने को कहा है.

उसने कहा कि पुलिस उसे खोजे या एनकाउंटर कर दे. …वह शांत रहना चाहता है, लेकिन पुलिस उसे ऐसा करने नहीं दे रही. यदि दावे में जरा भी सच्चाई है तो कहना गलत नहीं होगा कि यह खबर पुलिस के लिए की नींद उड़ाने वाली है. पिछले दिनों ऐसी खबर फैली थी कि नेपाल सीमा पर विशेष पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में सूरज मारा गया था.एक खबर यह भी आयी थी कि डेंगू से उसकी मौत हुई है. कुछ दिनों पहले धनबाद के उद्यमियों से रंगदारी मांगने समेत कई संगीन वारदातों में धनबाद पुलिस को सूरज सिंह की तलाश है.

मीडिया को फोन और एसएमएस भेज कर दे रहा सूचना