Dhanbad News : बेटा-बेटी और प्रेमी ने मिलकर की रेलकर्मी बीरबल रजक की हत्या
Dhanbad News : नशीली दवा मिली शराब पिलायी, फिर मफलर से गला घोंट कर शव तालाब में फेंका
Dhanbad News : वरीय संवाददाता, धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र के लोको टैंक से पांच जनवरी को बरामद अज्ञात शव की जांच-पड़ताल में एक ऐसे परिवार की दर्दनाक कहानी सामने आयी है, जहां रोज-रोज के नशा, झगड़ा और डर के माहौल के बीच हत्याकांड को अंजाम देकर खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया गया. अज्ञात शव की शिनाख्त हीरापुर के हरिमंदिर के समीप पेट्रोल पंप निवासी रेलकर्मी बीरबल रजक के रूप में हुई थी. इस मामले का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मृतक की बेटी ऋतु कुमारी, पुत्र रोहित कुमार और ऋतु के प्रेमी बिहार के अरवल जिला के मकबुलपुर निवासी फरदीन खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक (जेएच 10बीजे 8959), मफलर, खाली शराब की बोतल व बाइक जब्त की है. यह जानकारी गुरुवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने दी. मौके पर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद अलाम, धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज पांडेय, सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मंजीत कुमार मौजूद थे.
पोस्टमार्टम ने खोला मौत का सच :
सिटी एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में एसआइ अभिषेक तिवारी के जुटाये गये तकनीकी साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि बीरबल की मौत सामान्य नहीं थी. रिपोर्ट में चिकित्सकों ने गला घोंटकर हत्या की पुष्टि की. इसके बाद धनबाद थाना कांड संख्या 28/2026, दिनांक 13/01/2026, धारा 103(1)/238 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस ने हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा ली. जबकि इस मामले में मृतक की पुत्री आरती कुमारी के लिखित आवेदन पर धनबाद थाना में यूडी कांड संख्या 02/26, 05 जनवरी को दर्ज किया गया.बीरबल के शराब पीने से परेशान था पूरा परिवार :
सिटी एसपी ने बताया कि बीरबल के शराब पीने से पूरा परिवार परेशान था. वह शराब पीकर घर में मारपीट व हो हंगामा करता रहता था. इससे आजिज आकर बेटी ऋतु ने अपने प्रेमी फरदीन और भाई रोहित के साथ मिल कर उसकी हत्या का प्लान बनायी. चार जनवरी की रात में रोहित घर में बने मटन और शराब लेकर अपने पिता के साथ लोको टैंक के पास गया. वहां पर शराब में नशे की दवा मिलाकर पिता को पिला दी. जब पिता बदहवास होने लगे तो उन्हें बाइक पर बैठा कर आमटाल के जंगल में ले गया. वहां पर फरदीन व रोहित ने मफलर से गला घोंट कर बीरबल रजक की हत्या कर दी और शव को बाइक पर बैठा कर लोको टैंक लाया और उसमें डाल दिया. इस दौरान लोको टैंक के पास ऋतु भी मौजूद थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग घर आ गये.ऋतु ने पति को छोड़, फरदीन से बनाया रिश्ता :
पुलिस ने बताया कि ऋतु की शादी हो चुकी है, उसका पति ओडिशा में रहता है, लेकिन ऋतु उसके साथ नहीं रहती थी. ऋतु शादी के पहले से ही फरदीन से प्रेम करती थी. शादी के बाद भी दोनों मिलते-जुलते रहे. उसके प्रेमी फरदीन को पुलिस ने अरवल से गिरफ्तार किया, जबकि फरदीन पर पहले से भी अरवल के थाना में मामला दर्ज है.छापामारी दल में शामिल सदस्य :
धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत कुमार, एसआइ अभिषेक कुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
