Dhanbad News : प्रभावित ग्रामीणों को पुनर्वासित करने को लेकर कार्य शुरू
Dhanbad News : प्रभावित ग्रामीणों को पुनर्वासित करने को लेकर कार्य शुरू
Dhanbad News : केशलपुर कुम्हार बस्ती के प्रभावित ग्रामीणों को पुनर्वासित करने को लेकर कोलियरी प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है. टीम ने सलानपुर बस्ती के समीप पुरानी बंद साइडिंग में खाली पड़ी जगह की सफाई कार्य शुरू कर दी है. कुछ दूर तक तालाब रहने के कारण टीम पेलोडर मशीन लगाकर भराई कार्य कराया. जंगली पौधों की सफाई कराई गयी, जहां केशलपुर कुम्हार बस्ती के प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जायेगा. यहां से पचगढ़ी बाजार काफी नजदीक पड़ेगा. पूर्व में केशलपुर कुम्हार बस्ती के 154 परिवार को पुनर्वासित करने को लेकर रामकनाली के समीप जमीन चिह्नित किया गया. मगर कुछ लोगों ने वहां जाने से इंकार कर दिया था. उसके बाद सलानपुर बस्ती के बंद साइडिंग की जमीन पर बसाने की योजना बनायी गयी. टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव ने बताया कि केशलपुर कुम्हार बस्ती के लोगों की सहमति के बाद इस खाली जगह पर शिफ्ट कराया जा रहा है. टीम में गोवर्धन महतो, सतीश विद्यार्थी, रियाज अहमद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
